Ai News
AI पर सरकार की बड़ी घोषणा, 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इंडिया एआई मिशन को दी मंजूरी
INDIA AI MISSION: अब भारत सरकार भी एआई को लेकर जागरुक होती नजर आ रही है. क्योंकी 7 मार्च 2023 को मंत्रीमंडल की हुई बैठक के बाद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है कि भारत सरकार ने 10372 करोड रुपए के खर्च वाले इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दे दी है.
सरकार ने इस बार 2024 के अंतरिम बजट में भी कहा था कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदों से अवगत है और हम इसके विकास के लिए बड़े निवेश की तैयारी कर रहे है. और आखिरकर गुरुवार को सरकार ने इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दी है. जिसके तहत अगले 5 साल में 10,372 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
क्या है इंडिया एआई मिशन
भारत सरकार ने AI के क्षेत्र में स्कॉप देखते हुए 2024 से 2029 के लिए एक मिशन की शुरुआत की है जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करने वाली प्राइवेट कंपनियों और एआई स्टार्टअप्स को फंड्स के जरिए मदद दी जाएगी. जिसके लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड निर्धारित किया गया है.
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप और प्राइवेट कंपनियों को AI फील्ड में काम करने के लिए प्रेरित करना है. एआई पर काम करके हेल्थ केयर, शिक्षा और खेती से संबंधित एप्लीकेशन्स को डेवलप किया जाएगा. जिसके लिए सरकार इस मिशन के तहत फंड्स के साथ टूल्स भी मुहैया करायेगी.
इंडिया एआई मिशन पर पीयूष गोयल का कथन
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत में एआई के विकास और स्थिति को मजबूत बनाने के लिए इस प्रकार के फंड की सख्त आवश्यकता थी. अब इस मिशन के तहत एआई सुपर कंप्यूटिंग पर काम करके विभिन्न क्षेत्रों में एप्लीकेशन डेवलप करके लोगों को इसके माध्यम से मदद दी जाएगी.
साथी केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस पूरे मिशन को सही से क्रियान्वित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय डाटा प्रबंधन अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. जो डाटा में सुधार करने और साथ ही में कंपनियों पर निगरानी रखेगा. और प्रोग्रेस को विभिन्न सरकारी और मंत्रालयों के साथ साझा भी करेगा.