Connect with us

Ai News

NVIDIA: इस AI CHIP कंपनी ने गूगल और अमेजन को भी पछाड़ा, दुनियां की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी

Published

on

अमेरिकी स्टॉक मार्केट फिलहाल बुल रन में चल रहा है, जिसमें AI Chip बनाने वाली एनवीडिया (NVIDIA) कंपनी का अहम रोल है. क्योंकी इसने मार्केट कैप के लिहाल से आमेरिका की दिग्गज कंपनियों गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक और इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) को भी पछाड़ दिया है.

दरअसल एआई (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली और चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया ने Q4 के नतीजे (Result) जारी किए है, जिसमें कंपनी को 22.1 अरब डॉलर का रेवेन्यू और 5.16 डॉलर ईपीएस (EPS) दर्ज किया है जो पहले के बताए जा रहे अनुमानों से कहीं ज्यादा है.

हालांकी कंपनी का शेयर पिछले 8 साल से रॉकेट बना हुआ है तब से लेकर अब तक यह 10,000% यानी 100 गुना का रिटर्न दे चुका है. लेकीन अब Q4 रिजल्ट आने से शेयर में और भी तेजी देखने को मिली. जिसके बाद NVIDIA का शेयर दो दिनों में ही 18% से ज्यादा उछला.

NVIDIA के शेयर में इस तूफानी तेजी को देखते हुए अमेरिका का दिग्गज फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी गोल्डमेन सैक्स (Goldman Sachs) ने इसे धरती का सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक ही घोषित कर दिया. क्यों की इसने गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनी को भी मार्केट कैप के मामले में पछाड़ दिया है.

गूगल और अमेजन को छोड़ा पीछे

मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, AI के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) ने बीते दो सालों में जहां जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है, वहीं 2024 में नैस्डैक 100 इंडेक्स (Nasdeq 100 Index) की अब तक की बढत के एक तिहाई के पीछे NVIDIA का ही योगदान है.

इसके अलावा भी अब इसने एक बहुत बड़ा किर्तीमान रच दिया है. क्यों की इसने अमेरिका और पूरी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को भी मार्केट कैप के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब इसका मार्केट कैप 1.97 ट्रिलीयन डॉलर के स्तर पर पंहुच गया है. और ये दुनिया की पांचवी और अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

NVIDIA की वजह से अमेरिकी मार्केट में जोश

एनवीडिया के शानदार Q4 रिजल्ट की वजह से पूरे अमेरीकी स्टॉक मार्केट में जोश देखने को मिल रहा है. जिसके बाद डाओ जोन्स 0.13 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P-500) इंडेक्स में 0.12 फीसदी की बढत देखने को मिली. और एक्सपर्ट के अनुसार इस बढत का मुख्य कारण NVIDIA और उसके Q4 के रिजल्ट ही है.

इतना ही नहीं ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एनवीडिया के मार्केट कैप में पिछले एक साल में ही 650 बिलीयन डॉलर की वृद्धि हुई है, जो एलन मस्क की टैस्ला के कुल मार्केट कैप ($586 बिलीयन) से कहीं ज्यादा है.

8 साल में दिया 10,000% रिटर्न

अगर कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो रिटर्न के मामले में इस कंपनी ने सबको पछाड़ दिया है. पिछले एक महीने में शेयर ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 6 महीने में 68 फीसदी तक उछला है और पिछले एक साल में निवेशकों को 238% का बंपर रिटर्न दिया है.

अब अगर थोड़ा और पीछे जाएं तो पिछले 5 साल में NVIDIA के शेयर ने 1915% का भारी रिटर्न दिया है, इस समय में शेयर 39 डॉलर से 788 डॉलर तक पहुंच गया. मतलब की पांच साल पहले जिसने इस कंपनी में 5 लाख रुपये निवेश किए आज वो करोड़पति बन चुका है.

साल 2015 में एनवीडिया कंपनी के शेयर का प्राइस मात्र 5 डॉलर था, जिसके बाद AI की बढते ट्रेंड की वजह से कंपनी लगातार प्रॉफिट करती रही और आज इसका शेयर प्राइस 788 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से पिछले आठ सालों में इस शेयर ने 15,700% यानी 157 गुना का भारी भरकम रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

Ai News5 months ago

भारत 3-4 जुलाई को करेगा “Global India AI Summit 2024” का आयोजन | विज्ञान,  उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञ शामिल होंगे

Ola Krutrim becomes India's first AI unicorn
Ai News9 months ago

भारत का पहला AI यूनिकॉर्न बना “Ola Krutrim”, भाविश अग्रवाल की Ola कंपनी ने जुटाएं करोड़ो, जानिए पूरी ख़बर

india ai mission
Ai News9 months ago

AI पर सरकार की बड़ी घोषणा, 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इंडिया एआई मिशन को दी मंजूरी

Ai News10 months ago

मुकेश अंबानी लॉन्च कर रहे है Desi Hanooman AI Model, चैटजीपीटी को देगा टक्कर

Ai News10 months ago

NVIDIA: इस AI CHIP कंपनी ने गूगल और अमेजन को भी पछाड़ा, दुनियां की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी

Ai News10 months ago

सूरत पुलिस ने लॉन्च किया Cyber Mitra AI Chatbot, साइबर ठगों को पकड़ने में करेगा मदद, जानिए इसकी खासियत

Ai News10 months ago

माइक्रोसॉफ्ट 2025 तक 20 लाख भारतीयों को AI में ट्रेनिंग देगा, 5 लाख छात्र भी रहेंगे शामिल

Ai News10 months ago

एलन मस्क 2030 तक 22000 इंसानों के दिमाग में लगाएंगे चिप, टेलीपैथी तकनीक से दिव्यांगो को मिलेगा फायदा