Connect with us

Ai News

Hume AI क्या है । Hume AI Kya Hai – जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Published

on

Hume AI Kya Hai

Hume AI Tool: एआई टूल एक तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम होते हैं। एआई का निर्माण उन कार्यों को करने के लिए किया गया है जिसके लिए सामान्यत: मानव बुद्धि की आवश्यकता होती है, जैसे प्राकृतिक भाषा को समझना, छवियां बनाना, उनकी पहचान करना, निर्णय लेना और नया सीखना आदि।

हालांकि शुरूआत में एआई इतना अधिक विकसित नहीं था लेकिन अब धीरे धीरे एआई टेक्नोलॉजी में काफी विकास हुआ है। आज के समय में एआई में मानवीय भावनाओं को समझने, कटाक्ष करने और यहां तक कि क्रोध व्यक्त करने की क्षमता भी विकसित हो चुकी हैं।

मै ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हाल ही इंटरनेट की दुनिया में एक नया एआई टूल आया है जिसका नाम Hume AI है। यह आपको खुश करने के लिए मानव की तरह बातचीत कर सकता है। आज हम इस लेख में Hume AI क्या है (Hume AI Kya hai) और इसके फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, अत: लेख को पूरा पढ़ें।

Hume AI क्या है (Hume AI Kya Hai)

Hume AI भी एक एआई टूल है जो मानव की भावनाओं को समझने, कटाक्ष करने तथा क्रोध व्यक्त करने में सक्षम हैं। इसका इंटरफेस eLLM (Empathic Large Language Model) द्वारा संचालित किया जाता है।

यह उपयोगकर्ता की भावनाओं को समझने के लिए उनके शब्दों के पीछे की आवाज के स्वर पर जोर देता हैं। जैसा कि हम बता चुके है कि यह मानव के समान ही बातचीत कर सकता है। इसके अलावा यह प्रशंसा, दुख, सुख, क्रोध और नाराजगी जैसी 23 अलग अलग भावनाओं को व्यक्त कर सकता हैं।

Hume AI Overview

उपयोगविडियो, टेक्सट, इमेज और ऑडियो का भावात्मक विश्लेषण
फीसइसका उपयोग 100% फ्री
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.hume.ai/

Hume AI का उपयोग कैसे करे

Hume AI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Hume AI की ऑफिशियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। हम बता दे कि इस पर आप बिल्कुल फ्री में अकाउंट बना सकते है। इसकी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है और कुछ ही सेकेंड में अकाउंट बना सकते है।

अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड जैसी सामान्य जानकारी भरनी होगी। ये सारी जानकारी देने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इस एआई टूल का उपयोग कर सकते है।

Hume AI Tool की विशेषताएं

Hume AI की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  • यह टूल आपकी आवाज को बिना किसी रोकटोक व आलोचना के ध्यानपूर्वक सुनता है।
  • यह अपने उपयोगकर्ता की भावनाओं को पहचानता है। जैसे उदासी, क्रोध, प्रसन्नता, चिंता और नाराजगी आदि।
  • यह एआई अपने यूजर्स से बातचीत करता है, और उन्हे शांत और सहानुभूतिपूर्ण जवाब देता है। इसके साथ में यह अपने युजर्स को समर्थन और सांत्वना भी देता हैं।
  • आप इस एआई से अपनी भावनाओं, विचारों और अनुभवो के बारे में बात कर सकते है।
  • यह आपको प्रसन्न करने तथा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आपको बेहतरीन सुझाव भी देता है और मार्गदर्शन भी करता हैं।

FAQs

प्र. Hume AI क्या है?

उ. यह दुनिया पहला इमोशनल वॉइस एआई है। यह आपसे मानव की भांति बातचीत कर सकता है। यह सुख, दुख, निराशा, आशा जैसी 23 अलग अलग भावनाओं को व्यक्त कर सकता है।

प्र. Hume AI का इस्तेमाल कैसे करें?

उ. Hume AI का इस्तेमाल करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.hume.ai/) पर जाए। वहां पर आप फ्री में अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्र. क्या Hume AI फ्री है?

उ. हां, फिलहाल Hume AI बिल्कुल फ्री है।

Conclusion – Hume AI Kya Hai

आज हमने इस लेख में Hume AI के बारे में जाना। हालांकि कई बार इसके परिणाम आपको निराश कर सकते है क्योंकि इसके परिणाम 100% सटीक नहीं होते है। फिर भी यह आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। अगर आप इसकी विशेषताओं के बारे में जानना चाहते है तो आपको इसे थोड़ा समय देना होगा। 

vizard ai short video maker
AI Tool6 days ago

Vizard Ai in Hindi: Vizard Ai क्या है, लॉगिन कैसे करें, टूल्स, विशेषताएं

domo ai video generator
AI Tool1 week ago

Domo Ai In Hindi: Domo Ai Kya hai, Features, Video Kaise Banaye

Krea AI Review in Hindi
Ai News1 week ago

Krea AI Review in Hindi: Krea AI क्या है, लॉगिन कैसे करें, उपयोग और फीचर्स

Remaker AI Face Swap Tool
AI Tool4 weeks ago

Remaker AI Face Swap Tool : रिमेकर एआई फेस स्वैप फ्री से किसी भी फोटो में अपना चेहरा लगाएं

Best Ai Video Generator And Editor Tools
AI Tool1 month ago

10 Best AI Video Generator and Editor Tools in Hindi | इन एआई टूल्स से 5 मिनट में बनाओ अद्भुत विडीयो

Hume AI Kya Hai
Ai News1 month ago

Hume AI क्या है । Hume AI Kya Hai – जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Ai News2 months ago

Devin AI : ये है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Harpa AI Kya Hai
Ai News2 months ago

Harpa AI Kya Hai और कैसे काम करता है – Best Video Summary & SEO AI Tool

draggan ai tool in hindi
AI Tool2 months ago

DragGAN AI Tool क्या है, और इससे विडीयो एडिट कैसे करें | Ai Photo & Video Editor

Ola Krutrim becomes India's first AI unicorn
Ai News2 months ago

भारत का पहला AI यूनिकॉर्न बना “Ola Krutrim”, भाविश अग्रवाल की Ola कंपनी ने जुटाएं करोड़ो, जानिए पूरी ख़बर