Connect with us

AI Tool

Short Video Creator AI: 2Short AI Tool क्या है, फ्री शॉर्ट विडीयो बनाने वाला एआई टूल

Published

on

short video creator ai tool

2Short AI Tool in Hindi: क्या आप अपने यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट्स बनाते हैं, अगर हां, तो हम आपके लिए एक शानदार एआई टूल लेकर आए है। यह एआई टूल आपको कुछ ही मिनटों में 10 से 15 शॉर्ट वीडियो बनाकर दे देगा, जिसे आप अपने यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर सकते है। इस टूल का नाम “2Short AI” है, जो आपके समय की काफी बचत करता है।

इस एआई टूल को इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको केवल एक लंबी वीडियो की लिंक देनी है। इसके बाद यह एआई टूल आपको उस वीडियों से काफी सारे शॉर्ट वीडियो बनाकर दे देगा। इसके बनाए हुए शॉर्ट वीडियो काफी मज़ेदार और रियल दिखते है।

चलिए मैं आपको बताता हूँ कि 2Short AI क्या है, और इससे शॉर्ट वीडियो कैसे बनाए?

2Short AI क्या है

2Short AI एक शॉर्ट वीडियो बनाने वाला एआई टूल (Short Video Generator AI Tool) है, जो लंबी वीडियों के काफी सारे शॉर्ट वीडियो बनाता है। आप इसकी मदद से अपने लंबे यूट्यूब वीडियों से अनेक तरह के शॉर्ट वीडियो बना सकते है। और फिर इन शॉर्ट वीडियो को  आप अपने यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया जैसे- फैसबुक,  इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है।

इस एआई टूल से शॉर्ट वीडियो बनाना काफी आसान है। आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना है, और फिर आप अपने वीडियो की लिंक देकर उसके काफी सारे शॉर्ट वीडियो बना सकते है। आप इसमें जनरेटेड शॉर्ट वीडियो को आसानी से एडिट भी कर सकते है।

आप 2Short AI को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, हालांकि इसके फ्री वर्जन में कुछ लिमिटेशन है। हालांकि  Beginners के लिए फ्री प्लान काफी अच्छा है। यह टूल YouTube शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स, टिकटॉक इत्यादि के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने वाला शानदार टूल है।

2Short AI Tool Features

2Short AI टूल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

  • इस टूल की मदद से हम किसी भी बड़े वीडियो से काफी सारे शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।
  • यह टूल कुछ ही मिनटों में काफी सारे शॉर्ट वीडियो बनाकर दे सकता है।
  • इसमें जनरेटेड वीडियो को एडिट करने का भी विकल्प मिलता है।
  • इसमें वीडियो के बैकग्राउंड को Blur करने का भी फिचर है।
  • आप इसमें फ्री में भी शॉर्ट वीडियो बना सकते है।
  • शॉर्ट वीडियो में Animated subtitles भी जोड़ सकते हैं।
  • इससे 1080p की क्वालिटी में शॉर्ट वीडियो बना सकते है।
  • यह हमे Vertical, Square और Horizontal Aspect ratios में वीडियो बना कर दे सकता है।
  • यह युनिक शॉर्ट वीडियो बनाता है, जिसमें आप अपना ब्रांड लोगो भी जोड़ सकते है।

2Short AI में अकाउंट कैसे बनाए

2Short AI की मदद से शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसमें अकाउंट बनाने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले 2Short.Ai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  2. इस वेबसाइट पर Sign In का विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करें।
  3. अब Sign in with Google के ऑप्शनल पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद किसी भी एक जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें।

इस तरह तरह आपका अकाउंट की ही मिनट में ऑटोमेटिक बन जाएगा। अब आप 2Short AI की मदद से शॉर्ट वीडियो बना सकते है।

2Short AI से Short Video कैसे बनाए

2Short Ai में अकाउंट बनाने के बाद आपको कोई भी एक प्लान सेलेक्ट करना होगा। आप शुरुआत में इसके फ्री प्लान को चुन सकते है। कोई भी एक प्लान चुनने के बाद आप निम्नलिखित तरिके से किसी लंबी वीडियो के शॉर्ट वीडियो बना सकते है।

  1. सबसे पहले 2Short.ai की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  2. इसके बाद डैशबोर्ड में अपने यूट्यूब वीडियो की लिंक को पेस्ट करें।
  3. लिंक को पेस्ट करने के बाद शॉर्ट वीडियो जनरेट होने में कुछ टाइम लगेगा, तब तक इंतजार करें।
  4. प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको तीन से चार शॉर्ट वीडियो मिलेंगे,  जो आपके वीडियो के लेंथ पर निर्भर करेंगे।
  5. आपको जो भी शॉर्ट वीडियो अच्छा लगे, उसे क्लिक करें।
  6. क्लिक करने के बाद Edit and Export पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद बाद कुछ समय लगेगा, और आपकी वीडियो Trim हो जाएगी।
  8. अब आप अपने शॉर्ट वीडियो को एडिट कर सकते है, जिसके लिए आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे, जैसे – Output Format, Brand Presets, Background Blur, Crop, Subtitle, Layer आदि।
  9. वीडियो को एडिट करने के बाद आप अंत में वीडियो को Export  कर सकते है, जिसके लिए आपको Fast Export पर क्लिक करना है।

अब आप इस शॉर्ट वीडियो को किसी भी जगह अपलोड कर सकते है।

2Short AI के प्लान

2Short AI चार प्रकार के प्लान ऑफर करता है, जो निम्नलिखित हैं-

StarterLiteProPremium
Free$9.90/month$19.90/month$49.90/month
30 minutes of AI video analyzing per month5 hours of AI video analyzing per month15 hours of AI video analyzing per month50 hours of AI video analyzing per month
AdsNo AdsNo AdsNo Ads
N/A60 minutes of fast server-side exports per monthUnlimited fast server-side exportsUnlimited fast server-side exports

नोट: आप इसकी वेबसाइट पर जाकर ज्यादा अच्छे से सभी प्लान की डिटेल्स देख सकते है।

2Short AI Review in Hindi

2Short AI एक काफी अच्छा एआई टूल है, जो आपके शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए समय की काफी बचत करता है। इसमें Beginner के लिए एक फ्री प्लान भी दिया गया है,  जिसमें आप सभी Features को Access कर सकते है। हालांकि फ्री प्लान में आपको कुछ विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फ्री प्लान Beginners के लिए काफी अच्छा है।

ध्यान दे कि यह एआई टूल अंग्रेजी भाषा के चैनल के लिए काफी अच्छा है। लेकिन हिंदी भाषा के वीडियो को यह ज्यादा सटिकता से शॉर्ट वीडियो में कन्वर्ट नही कर पाता है। लेकिन फिर भी यह एक अच्छा एआई टूल है जिसे आप एक बार ट्राइ कर सकते है।

2Short AI का Alternative

2Short AI की तरह और भी काफी सारे एआई टूल है, जो आपको शॉर्ट वीडियो बनाकर दे सकते हैं। जैसे-

  • Klap ai
  • Vidyo ai
  • Flexclip ai
  • Vizard ai
  • Shortdeo ai

FAQs

2Short AI से जुड़े कुछ ज़रूरी FAQs पढ़े।

Q1. 2Short AI को इस्तेमाल कैसे करें?

उत्तर: 2Short AI को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Sign in करना है। इसके बाद आप किसी भी यूट्यूब वीडियो की लिंक को पेस्ट करके उसके शॉर्ट वीडियो बना सकते है।

Q2. 2Short AI से किस तरह के शॉर्ट वीडियो बना सकते है?

2Short Ai आपको एक ही वीडियो के काफी सारे शॉर्ट वीडियो बनाकर देता है, जिसे आप एडिट करके Export  कर सकते है। आप इसमें Vertical, Square और  Horizontal Aspect ratios में वीडियो को बना सकते है। और फिर यूट्यूब शॉर्ट्स, रिल्स, स्टोरी, पोस्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते है। आप इसमें Podcasts, Commentary, Educational, Motivational Speeches, और Product Reviews इत्यादि प्रकार के वीडियो के शॉर्ट वीडियो बना सकते है।

Q3. 2Short AI कौन कौनसी भाषाओं को सपोर्ट करता है?

2short.ai वर्तमान में Dutch, English, French, German, Indonesian, Italian, Portuguese, Spanish, Japanese, Turkish, और Russian जैसी भाषाओं को सपोर्ट करता है. अभी इस पर और काम चल रहा है, ताकि यह टूल और भी कई भाषाओं को सपोर्ट कर सके।

Q4. क्या 2Short AI की मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते है?

हां, बिल्कुल आप 2short.ai की मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते है। इसके लिए आपको केवल अपने यूट्यूब वीडियों का लिंक देना है। इसके बाद आपको काफी सारे शॉर्ट वीडियो मिलेंगे, जिसमें आप किसी भी वीडियो को  Vertical Aspect Ratio में Export कर सकते है। इसके बाद आप इस शॉर्ट वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion – 2Short AI क्या है

2Short AI एक गज़ब का एआई टूल है, जो आपके समय को काफी ज्यादा बचाता है। और आपके सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल को Grow करने में काफी मदद करता है।

हमने इस आर्टिकल में बताया कि 2Short AI क्या है, और इससे शॉर्ट वीडियो कैसे बनाए? उम्मीद है कि इस आर्टिकल ने आपकी काफी हेल्प की होगी। कृपया इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर करें जो अपने यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर शॉर्ट्स वीडियो डालने के लिए परेशान है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vizard ai short video maker
AI Tool6 days ago

Vizard Ai in Hindi: Vizard Ai क्या है, लॉगिन कैसे करें, टूल्स, विशेषताएं

domo ai video generator
AI Tool1 week ago

Domo Ai In Hindi: Domo Ai Kya hai, Features, Video Kaise Banaye

Krea AI Review in Hindi
Ai News1 week ago

Krea AI Review in Hindi: Krea AI क्या है, लॉगिन कैसे करें, उपयोग और फीचर्स

Remaker AI Face Swap Tool
AI Tool4 weeks ago

Remaker AI Face Swap Tool : रिमेकर एआई फेस स्वैप फ्री से किसी भी फोटो में अपना चेहरा लगाएं

Best Ai Video Generator And Editor Tools
AI Tool1 month ago

10 Best AI Video Generator and Editor Tools in Hindi | इन एआई टूल्स से 5 मिनट में बनाओ अद्भुत विडीयो

Hume AI Kya Hai
Ai News1 month ago

Hume AI क्या है । Hume AI Kya Hai – जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Ai News2 months ago

Devin AI : ये है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Harpa AI Kya Hai
Ai News2 months ago

Harpa AI Kya Hai और कैसे काम करता है – Best Video Summary & SEO AI Tool

draggan ai tool in hindi
AI Tool2 months ago

DragGAN AI Tool क्या है, और इससे विडीयो एडिट कैसे करें | Ai Photo & Video Editor

Ola Krutrim becomes India's first AI unicorn
Ai News2 months ago

भारत का पहला AI यूनिकॉर्न बना “Ola Krutrim”, भाविश अग्रवाल की Ola कंपनी ने जुटाएं करोड़ो, जानिए पूरी ख़बर